30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैट हेनरी ने साउथ अफ्रीका के मुंह से छीन ली जीत, 6 विकेट शेष रहते 7 रन नहीं बना पाई प्रोटियाज टीम

टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी और क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस थे, जिन्हें आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। लेकिन इसके बावजूद प्रोटियाज टीम हार गई।

2 min read
Google source verification
Matt Henry in Champions Trophy 2025 (Photo- IANS)

Matt Henry in Champions Trophy 2025 (Photo- IANS)

T20 Tri Series 2025 Final: रविवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) को टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक मुकाबले (SA vs NZ Final) में साउथ अफ्रीका को आखिरी 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन की जरूरत थी। मैट हेनरी न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी करने आए और उन्होंने सिर्फ 3 रन ही खर्च किए। साउथ अफ्रीका एक बार फिर चोकर्स साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। 181 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका सिर्फ 177 रन ही बना सकी।

कीवी टीम की शानदार शुरुआत

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम सेफर्ट और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने सेफर्ट (30 रन) को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। 12वें ओवर में डेवोन कॉनवे (47 रन) भी आउट हो गए। रचिन रवींद्र ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली।

हालांकि दूसरे छोर से कीवी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। मार्क चैपमैन ने 3 रन बनाए तो डेरिल मिचेल ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल ने 15 रन बानए तो कप्तान मिचेल सेंटनर 3 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर में न्यूजीलैंड 180 तक पहुंचने में सफल रही। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

10 ओवर तक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को प्रीटोरियस और रीजा हेनरिक्स ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 10वें ओवर में ही टीम को 90 के पार पहुंचा दिया। अगले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका को 8 रन से भी कम प्रतिओवर रन की दरकार थी। यहां से प्रोटियाज टीम की जीत तय मानी जा रही थी। लेकिन 13वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद पासा पलट गया। मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी लगातार साउथ अफ्रीका को मैच से दूर ले जा रही थी।

डेवाल्ड ब्रेविस पर साउथ अफ्रीका की उम्मीदें टिकी थीं। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी लेकिन सामने वो गेंदबाज था, जिसने न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई थी। मैट हेनरी से 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद तोड़ दी और ब्रेविस को पवेलियन भेज दिया। तीसरी गेंद पर कार्बिन बॉश का कैच छूटा और 2 रन मिल गए। चौथी गेंद पर बॉश ने एक रन लिया। पांचवीं गेद पर लिंडे को हेनरी ने आउट कर दिया और छठी गेंद पर मुथुसामी एक भी रन नहीं ले पाए और न्यूजीलैंड ने 3 रन से मुकाबला जीत लिया।

हेनरी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

हेनरी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो पूरे टूर्नामेंट में 113 रन देकर 10 विकेट लेने के लिए हेनरी को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ही तीन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए लेकिन खिताबी मुकाबले को फिनिश करने से चूक गए और साउथ अफ्रीका भी एक बार फिर चोकर्स साबित हुई।