SA vs WI : पावेल के तूफान में उड़ा अफ्रीका, रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज 3 विकेट से जीती
नई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 10:04:14 am
SA vs WI 1st T20 : दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कैरेबियाई टीम ने तीन विकेट से जीत लिया। बारिश बाधित मैच में मिलर ने शानदार 48 रन की पारी खेली, लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पावेल की 43 रन की पारी ने दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


पावेल के तूफान में उड़ा अफ्रीका, रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज 3 विकेट जीती।
SA vs WI 1st T20 : दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस वर्षा बाधित मैच में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को तीन विकेट से हराया। बारिश के कारण 11-11 ओवर का मैच खुला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी का न्यौता दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोमन पॉवेल ने 43 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली और यह मुकाबला 10.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत लिया।