
नई दिल्ली । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ट्वीटर पर एक छः साल की बच्ची ने खत लिखा जिसके बाद तेंदुलकर ने बच्ची को ट्वीट कर जबाब दिया।सचिन इन दिनों ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, और आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ सोशल साइट पर साझा करते रहते हैं । यह पहली बार नहीं हुआ जब सचिन ने किसी फैंस के ट्वीट पर जबाब दिया हो वो पहले भी कई बार जबाब दे चुके हैं ।
बच्ची ने पत्र में ये लिखा -
आपको बता दें कि छः साल की इस बच्ची ने पत्र पर लिखा कि सचिन अंकल मैं सारा दीदी को बहुत प्यार करती हूं ,मैं उनसे मिलना भी चाहती हूं । आगे पत्र में लिखा कि मैंने आपके जीवन पर बानी फिल्म को देखा । फिल्म में बचपन में आपके स्वरा किए शरारत को देख कर मुझे हंसी आ रही थी । जब आप लास्ट मैच खेल रहे थे तो मुझे रोना आ गया था ।
सचिन ने दिया ये जबाब -
सचिन ने जबाब देते हुए कहा कि थैंक यू सो मच मुझे पत्र लिखने के लिए तारा ,वाकई आपने मेरी फिल्म को देखा यह जानकार मैं बहुत खुश हुआ ।
सचिन ने ट्वीटर पर साझा किया बचपन की फोटो-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक बेहद पुरानी तस्वीर ट्वीट की । इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर किताब पढ़ते नज़र आ रहे हैं । फोटो ट्वीट करने के साथ साथ सचिन ने लिखा- इस फील्ड में मैं कभी भी अच्छा स्कोरर नहीं था ।
सचिन तेंदुलकर अपनी पढ़ाई के बारे में बात कर रहे थे जिसमें वह कभी भी अपने खेल की तरह शानदार नहीं थे । सचिन के पिता एक अध्यापक थे और हमेशा चाहते थे कि सचिन पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करें, पर सचिन को तो क्रिकेट से प्यार था और ये मैदान पर ही स्कोर कर पाते थे ।
Published on:
08 Sept 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
