
हेडिंग्ले में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़े (Photo - espncricinfo)
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया। इस मैच के पहले दिन परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहीं और भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 का स्कोर बना लिया। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाए।
टेस्ट इतिहास में ऐसा तीसरी बार है, जब टूर के पहले ही दिन भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े हों। ऐसे में आइए इस खबर के माध्यम से इन तीन मौकों के बारे में जानते हैं-
तेंदुलकर और सहवाग की जोड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक है। इन दोनों ने नवंबर 2001 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर यह कारनामा किया था। ब्लोमफोंटेन में टेस्ट के पहले ही दिन डेब्यूटेंट वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारत को उस वक्त संकट से निकाला, जब टीम 68 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुकी थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने टूर के पहले दिन शतक जड़े और टीम को माजबूत स्थिति पर पहुंचाया। वीरेंद्र सहवाग ने 105, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 155 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारतीय टीम ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद 379 रन का स्कोर बनाया। हालांकि, भारत यह मुक़ाबला नहीं जीत सका और दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से इसे अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2017 में गाले में खेले गए पहले टेस्ट के पहले ही दिन खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने अपने शतक पूरे किए थे। टीम इंडिया को 27 के स्कोर पर अभिनव मुकुंद (12) के रूप में पहला झटका लगा था, लेकिन यहां से धवन-पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन जोड़ते हुए टीम को 600 रन तक पहुंचाने में मदद की। धवन ने इस पारी में 190 रन बनाए, जबकि पुजारा ने 153 रन की पारी खेली। भारत ने मैच 304 रन से जीता था।
हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस मैच में शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 101 रन बनाए। गिल 127 रन बनाकर अब भी क्रीज़ पर टीके हुए हैं। वहीं जायसवाल 159 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का की मदद से 101 रन बनाए।
Published on:
21 Jun 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
