
Jacques Kallis
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को नए आयाम दिए। जैक कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान जो मुकाम हासिल किया शायद ही कोई अन्य खिलाड़ी अपने क्रिकेटिंग करियर में ऐसा कर पाए। जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 13229 वनडे में 11579 रन और कुल मिलाकर 550 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट ये हैं जैक कैलिस के इंटरनेशल मैचों के आकड़ें। कुछ वक्त पहले जैक कैलिस ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया था। जैक कैलिस ने अपनी टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को चुना था।
महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar जैक कैलिस की टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का साथ निभाने के लिए जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा को चुना है। रिकी पोंटिंग ऑलटाइम इलेवन में नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। जैक कैलिस की ऑलटाइम इलेवन में नंबर 4 पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है।
वहीं बतौर फिनिशर जैक कैलिस ने अपनी टीम में 3 महान खिलाड़ियों का चुनाव किया है। एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी और एंड्रयू फ्लिंटॉफ उनकी टीम में 5,6,7 पर नजर आ रहे हैं। वहीं जैक कैलिस की टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर शामिल है। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज जैक कैलिस की ऑलटाइम इलेवन में जगह बनाने में कामयाब ना हो सका है।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI
Jacques Kallis All Time XI: ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), एबी डी विलियर्स, एम एस धोनी (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार यूनिस (पाकिस्तान)।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों ने मारी बाजी
Published on:
25 Jan 2022 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
