
नई दिल्ली: अब तक आप क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में ही जाना और पढ़ा होगा। लेकिन आज हम आपको उनके उस घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिस घर में सचिन रहते हैं। शायद इससे पहले आपने सचिन के इस आलिशान घर के बाहर की तस्वीरें ही देखीं होंगी लेकिन आज हम आपको उनके घर के अंदर की तस्वीरें दिखा रहे हैं जो शायद आपने पहले कभी न देखी हों।

सचिन साल 2011 में मुंबई में बांद्रा स्थित घर में शिफ्ट हुए हैं। सचिन का यह घर 6000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है।

इस घर को लग्जरी के साथ-साथ अलग तकनीकी और डिजाईन से बनाया गया है।

अपने नए घर में शिफ्ट होने वक्त सचिन ने कहा था कि सभी का अपने घर का सपना होता है और मेरा भी था। मैं अपना सपना पूरा करने के बाद बेहद खुश हूँ।

सचिन ने इस घर में वास्तु पूजा और गृह शांति करवाकर घर में प्रवेश किया था।

इस आलीशान बंगले में कुल 5 मंज़िलें हैं, जिसमें 1 अंडरग्राउंड है। जहां सचिन की फेवरिट गाड़ियों के साथ मेहमानों की 40−50 कारें पार्क हो सकती हैं।

बंगले के दो मंजिलों पर सचिन और उनके बच्चों के लिए अलग अलग बेडरूम हैं। यहीं पर सचिन के मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। फिल्मों के दीवाने सचिन के लिए घर में एक मिनी थियेटर भी बना है।