21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाजबाब है सचिन का ये आलीशान बंगला, आपने अब तक नहीं देखी होंगी अंदर की खूबसूरत और हैरान करने वाली तस्वीरें

अब तक आप क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में ही जाना और पढ़ा होगा

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 09, 2017

sachin tendulkar house

नई दिल्ली: अब तक आप क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बारे में ही जाना और पढ़ा होगा। लेकिन आज हम आपको उनके उस घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिस घर में सचिन रहते हैं। शायद इससे पहले आपने सचिन के इस आलिशान घर के बाहर की तस्वीरें ही देखीं होंगी लेकिन आज हम आपको उनके घर के अंदर की तस्वीरें दिखा रहे हैं जो शायद आपने पहले कभी न देखी हों।

sachin tendulkar house

सचिन साल 2011 में मुंबई में बांद्रा स्थित घर में शिफ्ट हुए हैं। सचिन का यह घर 6000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है।

sachin tendulkar house

इस घर को लग्जरी के साथ-साथ अलग तकनीकी और डिजाईन से बनाया गया है।

sachin tendulkar house

अपने नए घर में शिफ्ट होने वक्त सचिन ने कहा था कि सभी का अपने घर का सपना होता है और मेरा भी था। मैं अपना सपना पूरा करने के बाद बेहद खुश हूँ।

sachin tendulkar house

सचिन ने इस घर में वास्तु पूजा और गृह शांति करवाकर घर में प्रवेश किया था।

sachin tendulkar house

इस आलीशान बंगले में कुल 5 मंज़िलें हैं, जिसमें 1 अंडरग्राउंड है। जहां सचिन की फेवरिट गाड़ियों के साथ मेहमानों की 40−50 कारें पार्क हो सकती हैं।

sachin tendulkar house

बंगले के दो मंजिलों पर सचिन और उनके बच्चों के लिए अलग अलग बेडरूम हैं। यहीं पर सचिन के मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। फिल्मों के दीवाने सचिन के लिए घर में एक मिनी थियेटर भी बना है।