16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI, 1 भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं दी जगह

Andrew Flintoff ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ की ऑलटाइम इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 28, 2022

Sachin Tendulkar not included in Andrew Flintoff All Time XI.jpg

Andrew Flintoff

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने अपने शानदार खेल से इंग्लिश टीम को तमाम मैच जितवाए हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि ये बेबाकी उनपर भारी पड़ गई है। कुछ वक्त पहले फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। इधर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने टीम चुनी उधर वो ट्रोल हो गए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ट्रोल होने के पीछे वजह भी कुछ ऐसी ही है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी टीम में महान सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी ऑलटाइम इलेवन में सभी 11 इंग्लिश खिलाड़ियों को चुना जो वाकई काफी हैरानी भरा चुनाव था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ की इस ऑलटाइम इलेवन को देखने के बाद यूजर्स उन्हें शराबी तक कह रहे हैं।

एक यूजर ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ट्रोल करते हुए लिखा, 'फ्लिंटॉफ मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन, यहां पर वो पूरी तरह से शराब पिए हुए हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कोई ऑलटाइम इलेवन टीम नहीं है बल्कि ये शराबी फ्लिंटॉफ इलेवन है।' वहीं अन्य यूजर्स ने भी कुछ इसी प्रकार का कमेंट कर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ट्रोल किया।


बता दें कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी टीम में खुदको बतौर ऑलराउंडर चुना है। वहीं उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट, एम एस धोनी, कुमार संगकारा को छोड़कर अपनी टीम का विकेटकीपर ग्रांयट जोंन्स को बनाया है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने माइकल वॉन को अपनी टीम का कप्तान चुना है। वहीं एंड्रयू स्ट्रॉस और मार्कस थ्रेसकोटिक उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI


Andrew Flintoff All Time XI:
एंड्रयू स्ट्रॉस, मार्कस थ्रेसकोटिक, माइकल वॉन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ (ऑलराउंडर), ग्रायंट जोन्स (विकेटकीपर), एशले जाइल्स (स्पिनर), साइमन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड (तेज गेंदबाज), स्टीव हारमिसन (तेज गेंदबाज)।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI