scriptआज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आखिरी बार उतरे थे क्रिकेट पिच पर,वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे लास्ट मैच | Patrika News

आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आखिरी बार उतरे थे क्रिकेट पिच पर,वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे लास्ट मैच

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2021 04:34:09 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का रिकॉर्ड है। आज ही के दिन 2013 में सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए आखरी बार क्रिकेट पिच पर कदम रखा था।

tendulkar.jpg
मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारत के सर्वकालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज ही के दिन 2013 में आखरी बार क्रिकेट पिच पर उतरे थे। सचिन तेंदुलकर 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 16 वर्ष की उम्र में डेब्यू किए थे। सचिन का कैरियर 24 साल का रहा। अपने आखिरी मुकाबले में सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेली थी ।भारत ने इस टेस्ट मैच को पारी और 126 रनों से जीता था। आखरी मैच देखने आए सभी दर्शकों को सचिन शुक्रिया कहते हुए भावुक हो गए थे।
https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
टेस्ट कैरियर – सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मैच खेले। जिसके 329 इनिंग में 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54.08 रहा। सचिन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 248 है। सचिन ने अपने टेस्ट कैरियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे कैरियर– मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में खेले गए 463 मैचों के 452 पारियों में 44.83 की अविश्वसनीय औसत 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन दुनिया के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था ।सचिन ने वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े।
सचिन ने मात्र एक T20I मैच खेला है, जिसमें 10 रन बनाए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो