23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वानखेडे स्टेडियम में लगे सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का जमकर उड़ रहा मज़ाक, लोग बोले ये तो स्टीव स्मिथ है

सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनाया गया है। सोशल मीडिया पर बाज जैसी नजर रखने वाले फैंस ने इस मूर्ति की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि वो सचिन से ज्यादा स्टीव स्मिथ से मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
steve_smith_sachin.jpg

Sachin Tendulkar’s statue Trolled: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 33वे मुक़ाबले से पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेडे स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का अनावरण किया। खुद सचिन ने 1 नवंबर को अपने इस स्पेशल स्टैच्यू का उद्घाटन किया। लेकिन जैसे ही इस स्टैच्यू की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुईं, लोग इसका मज़ाक बनाने लगे। क्योंकि स्टैच्यू की शक्ल सचिन से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से मिल रही है।

सोशल मीडिया पर बाज जैसी नजर रखने वाले फैंस ने इस मूर्ति की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि वो सचिन से ज्यादा स्टीव स्मिथ से मिल रही है। यहां तक कि स्टीव स्मिथ के नाम से ही एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट ने भी मजे लेते हुए लिखा, 'भारत में ऐसा स्टैच्यू देखकर वो बेहद खुश हैं। लेकिन उनकी हाइट थोड़ा लंबी है।' एक यूजर ने लिखा, 'ये तो स्टीव स्मिथ का पुतला लगा दिया। थोड़ा और पैसा खर्चा कर लेते तो ये सचिन बन जाता।'

मुंबई के रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम से ही अपने क्रीकेटिंग जीवन कि शुरुआत की थी। इसी मैदान पर सचिन ने अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था। उस मुकाबले में सचिन ने शतक बनाया था। डेब्यू मैच के समय सचिन की उम्र में 15 साल थी। 2013 में जब सचिन ने संन्यास लिया तो वह क्रिकेट के भगवान का दर्जा प्राप्त कर चुके थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच भी सचिन ने इसी वानखेड़े स्टेडियम पर खेला था। संन्यास के समय उनके नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के साथ ही सबसे ज्यादा शतक भी थे।