31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर फैन को रोका, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Sachin Tendulkar Viral Video with fan: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दुनिया में करोड़ों फैंस है। रिटायरमेंट के एक दशक बाद भी सचिन की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। उनकी परछाई को भी उतना सम्मान मिलता है, जितना शायद किसी खिलाड़ी को न मिले। जहां भी वह जाते हैं उनकी एक झलक पाने को लोग टूट पड़ते हैं। ऐसे में अगर सचिन खुद सड़क पर किसी फैन को रोक कर बात कर लें तो सोचिए उसका क्या हाल होगा।

2 min read
Google source verification
sachinn_ten.png

Sachin Tendulkar Viral Video with fan: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दुनिया में करोड़ों फैंस है। रिटायरमेंट के एक दशक बाद भी सचिन की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। उनकी परछाई को भी उतना सम्मान मिलता है, जितना शायद किसी खिलाड़ी को न मिले। जहां भी वह जाते हैं उनकी एक झलक पाने को लोग टूट पड़ते हैं। ऐसे में अगर सचिन खुद सड़क पर किसी फैन को रोक कर बात कर लें तो सोचिए उसका क्या हाल होगा।

हाल ही में सचिन ने सपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे गाड़ी से कहीं जाते वक़्त सड़क पर एक फैंस को रोककर उससे बात कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपनी कार में कहीं जा रहे थे। तभी वे एक शख्स को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (MI) की जर्सी पहने हुए देखते हैं। शख्स उनके कार के आगे स्कूटर चलते हुए जा रहा था। उनकी पीठ पर लिखा था सचिन तेंदुलकर नंबर 10, आई मिस यू।

सचिन उस शख्स को रोकते हैं और पूछते हैं कि एयरपोर्ट का रास्ता क्या है। शख्स सचिन को देखते ही चौंक जाता है और हाथ जोड़ते हुए कहता है सर.... आप, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। इसके बाद वह शख्स अपनी बाजू ऊपर करते हुए उन्हें कुछ दिखाता है। वह सचिन को उनकी पुरानी तस्वीरें भी दिखाता है। अपने बेटे कि तस्वीर भी दिखाता है।

इसके बाद सचिन कहते हैं कि आप एक अच्छी बात यह कर रहे हैं कि आप स्कूटर हेलमेट पहन कर चला रहे हैं। हम भी सीट बेल्ट पहनते हैं। सचिन उस फैन को ऑटोग्राफ देते हैं और उसका पूरा नाम पूछते हैं। फैन उनकी तस्वीर खीचते हुए कहता है आज हमें अपने भगवान के दर्शन हो गए। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है। इसपर सचिन कहते हैं कि अपना ख्याल रखिए। हमने आपको देखा तो सोचा आप से बात कर लें।