
Ricky Ponting
Cricket Records: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट में हुई थी। वहीं टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट खेल का सबसे पुराना फॉर्मेट है। हाल में ही इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाए हैं वह ऐसा करने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट, इस खेल का सबसे पुराना फॉर्मेट है। कहते हैं जो भी खिलाड़ी टेस्ट में सफल होता है वही क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट जैसे वनडे और टी20 में भी शानदार प्रदर्शन करता है। इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं
ये भी पढ़ें - Mithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें
5) रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के एक बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया। 168 टेस्ट मैचों में पोंटिंग के नाम 13378 रन है, वहीं उन्होंने टेस्ट में 51.85 की औसत से रन बनाए हैं, टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 शतक और 6 दोहरे शतक भी हैं। रिकी पोंटिंग ने मात्र 33 वर्ष और 163 दिनों में टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाए थे।
4) जैक कैलिस (Jacques Kallis)
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा। इन्होंने दशकों तक गेंद और बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया, वही टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10000 रन बनाने के मामले में जैक कैलिस चौथे नंबर पर मौजूद हैं। उन्हें टेस्ट में 10000 रन बनाने के लिए 33 वर्ष और 134 दिन लगे। वहीं जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.3 साल के औसत से 13289 रन बनाए हैं।
3) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ((Sachin Tendulkar) ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वहीं उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 34357 रन बनाए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सचिन को 10000 रन बनाने के लिए 31 साल और 362 दिन लगे।
2) एलिस्टर कुक (Alastair Cook)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने में एलिस्टर कुक को 31 साल और 157 दिन का समय लगा।
1) जो रूट (Joe Root)
इंग्लैड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है। उन्होंने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाए है, वहीं वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। बता दें कि रूट को यह मुकाम हासिल करने के लिए 31 साल और 157 दिन लगे।
Updated on:
08 Jun 2022 05:07 pm
Published on:
08 Jun 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
