
भारतीय टेस्ट टीम का खराब प्रदर्शन (Photo – BCCI)
India vs England Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट में मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी। हालांकि एजबेस्टन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है।
एजबेस्टन में चार भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं शतक
भारत ने एजबेस्टन में सात टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें अब तक चार शतक लगे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने लीड्स टेस्ट में पांच शतक जड़े थे। ऐसे में इस बार एजबेस्टन में और भी खिलाड़ियों का नाम जुड़ सकता है। पहले टेस्ट में दो ऋषभ पंत के लिए यह मैदान खास है क्योंकि वह यहां पहले भी एक शतक लगा चुके हैं।
एजबेस्टन में शतक लगाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। सचिन और कोहली अब टेस्ट में नहीं खेलते हैं, जबकि पंत और जडेजा इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सचिन ने 1996 में इस मैदान पर 122 रन की पारी खेली थी, जबकि विराट ने 2018 में यहां 149 रन बनाए थे। वहीं, 2022 में भारत की ओर से इस मैदान पर दो-दो शतक लगे थे। पंत ने 146 रन और जडेजा ने 104 रन की पारी खेली थी।
लीड्स टेस्ट में पंत ने 134 रन और 118 रन की पारी खेली थी। ऐसे में टीम को उनसे इस टेस्ट मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके अलावा यशसवी जायसवाल ने 101 रन, शुभमन गिल ने 147 रन और केएल राहुल ने 137 रन की पारी खेली थी।
एजबेस्टन को इंग्लैंड का अभेद्य किला माना जाता है। पिछले 123 वर्षों में किसी भी एशियाई टीम को इस मैदान पर जीत नसीब नहीं हुई है। भारत ने यहां अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से तीन बार पारी के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने न सिर्फ इंग्लैंड को हराने की चुनौती है, बल्कि इतिहास बदलने का दबाव भी रहेगा।
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत के खिलाफ 371 रनों का सफल पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। यदि इंग्लैंड एजबेस्टन में भी जीत दर्ज करता है, तो वह लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही सीरीज पर मजबूत पकड़ बना लेगा।
Published on:
27 Jun 2025 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
