
India vs South Africa 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 211 रन पर ढेर कर दिया है। इस पिच पर 211 के स्कोर को डिफ़ेंड करना इतना आसान नहीं होगा।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। भारत के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने 18 रन बनाए। रिंकू सिंह अपने डेब्यू वनडे में 17 रन ही बना सके। संजू सैमसन 10 और तिलक वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए।
इनके अलावा आवेश खान ने नौ, अक्षर पटेल ने सात, ऋतुराज गायकवाड़ चार और कुलदीप यादव एक रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार ने नाबाद चार रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिए। ब्यूरेन हेंड्रिक्स और केशव महाराज को दो-दो सफलता मिली। लिजाद विलियम्सन और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट लिए।
Published on:
19 Dec 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
