
sanath jayasuriya
श्रीलंका टीम के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज 30 जून को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनथ जयसूर्या अपने जमाने के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। सनथ जयसूर्या रातों रात ओपनर गन गए थे। इसके बाद उन्होंने ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी। इससे पहले उन्हें कामचलाऊ बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। वर्ष 1996 में उनके कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट आया और वह एक गेंदबाज से महान ओपनर बन गए। जसयूर्या ने अपने कॅरियर में 110 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 6973 रन बनाए। इसमें 14 शतक शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 13 हजार 430 रन बनाए। इनमें 28 शतक शामिल हैं। हालांकि पर्सनल लाइफ को लेकर जयसूर्या काफी विवादों में रहे थे।
ऐसे हुई टीम में एंट्री
सनथ जयसूर्या ने वर्ष 1988 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका की बी टीम में पाकिस्मानी दौरे के लिए चुना गया। उस दौरे पर जससूर्या ने दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद श्रीलंका की टीम में जयसूर्या को खेलने का मौका मिला। हालांकि टीम में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वर्ष 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वह पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। करीब सिलसिला 4 साल तक उनका प्रदर्शन खराब ही रहा।
ऐसे बने ओपनर
वर्ष 1994 में जब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर आई थी तब जयसूर्या ने तीन मैचों में अर्धशतक लगाए थे। पहली बार बतौर ओपनर खेले थे लेकिन इसके बाद भी उनका बल्लेबाजी क्रम बदलता रहा। वर्ष 1994 में 8 दिसंबर को जयसूर्या ने साउथ अफ्रीका में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर 140 रन बनाए। वर्ष 1996 के वर्ल्ड कप में सनथ जयसूर्या ने कमाल कर दिया। उस वक्त श्रीलंका की टीम को कमजोर माना जा रहा था। ओपनिंग की जिम्मेदारी जयसूर्या और रोमेश कालूवितरणा को दी गई। बतौर ओपनर जयसूर्या ने वर्ल्ड कप में जैसी पारी खेली, उसे देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई थी। उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम को हर मैच में तूफानी शुरुआत दिलाई। श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 1996 में एक भी मैच नहीं हारी और खिताब अपने नाम किया। 1996 के वर्ल्ड कप में जयसूर्या को टूर्नामेंट का सबसे कीमती खिलाड़ी चुना गया।
पर्सनल लाइफ रही विवादों में
जहां जयसूर्या का क्रिकेट कॅरियर शानदार रहा, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ विवादों में रही। जयसूर्या ने तीन शादियां की और तीनों ही असफल रही। उन्होंने पहली शादी वर्ष 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से की। उनकी यह शादी एक साल में ही टूट गई। दूसरी शादी उन्होंने एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से की। संद्रा डिसिल्वा से उनके तीन बच्चे हैं। इस बीच जयसूर्या का अफेयर एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से हो गया। मलिका के लिए उन्होंने संद्रा डिसिल्वा को तलाक दे दिया। फरवरी 2012 में जयसूर्या ने मलिका से एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। हालांकि कुछ समय बाद ही मलिका ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शारी कर ली। इसके बाद मलिका का एक आपत्तिजनक वीडियो लीक हो गया था। इस वीडियो को लीक करने का आरोप जयसूर्या पर लगा। बताया जाता है कि जयसूर्या ने बदला लेने के लिए ऐसा किया।
Updated on:
30 Jun 2021 09:58 am
Published on:
30 Jun 2021 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
