script

25 साल पहले अकेले जयसूर्या के सामने टीम इंडिया ने टेक दिए घुटने, गेंदबाज आज तक नहीं भूल पाए हैं वो मैच

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2021 12:35:04 pm

25 साल पहले 1997 में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने मुंबई में पेप्सी कप में टीइ इंडिया के खिलाफ बनाए थे ताबड़तोड़ 151 रन।
 

sanath_jayasuriya.jpg

,,

नई दिल्ली। 25 साल पहले वर्ष 1997 में श्रीलंका के अकेले खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने पूरी टीम इंडिया (Team India) को धराशाही कर दिया था। 225 रन का पीछा करते हुए इस मैच में जयसूर्या ने अकेले 120 गेंदों में 151 रन बना डाले थे, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे। जयसूर्या द्वारा की गई कुटाई को भारतीय गेंदबाज 25 साल बाद भी नहीं भुला पाए हैं।

यह भी पढ़ें—सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, बोले-’10-12 साल टेंशन में गुजारे, रात को सो भी नहीं पाता था’

पेप्सी कप का है यह वाकया
1997 में भारत में आयोजित हुए पेप्सी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 225 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज जयसूर्या ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जयसूर्या ने 151 रनों की धुंआधार पारी खेलकर टीम इंडिया को धराशाही कर दिया था। याद हो वो मैच आज ही के दिन यानी 25 साल पहले 17 मई को खेला गया था। यह मुंबई में खेला गया था।

यूं चला था मैच
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। अजय जडेजा ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली तो राहुल द्रविड़ ने 61 और रॉबिन सिंह ने 51 रन बनाए थे। वैसे तो लक्ष्य इतना छोटा नहीं था, लेकिन जयसूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका ने ये यह लक्ष्य 10 ओवर पहले ही हासिल कर लिया था। जयसूर्या के अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 127 गेंदों में सिर्फ 65 रन ही बनाए। उस समय श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी का वनडे में यह सर्वाधिक स्कोर हुआ करता था। इसके बाद 2000-01 में जयसूर्या ने शारजाह में भारत के खिलाफ 189 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें—धनश्री वर्मा के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 

sanath_jayasuriya.jpg

जयसूर्या का क्रिकेट कॅरियर
सनथ जयसूर्या के क्रिकेट कॅरियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैच में 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 340 रन रहा था। इसके अलावा उन्होंने 445 वनडे मैच खेलते हुए 13430 रन बनए, जिसमें उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर है 189 रन जो भारत के खिलाफ शारजाह में बनाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो