
Tennis Player Sania Mirza
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम से सानिया का इस तरह बाहर हो जाना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।
हाल ही में सानिया ने जीता था WTA इंटरनेशनल का खिताब
आपको बता दें कि सानिया ने हाल ही में दो साल के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। शानदार वापसी करते हुए सानिया ने WTA होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता था। सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स मुकाबले में अपनी साथी खिलाड़ी यूक्रेन की नादिया के साथ खेलने उतरी थी, लेकिन इंजरी के कारण पहले दौर के मुकाबले से ही बाहर हो गईं। इससे पहले उन्होंने मिक्स्ड डबल्स वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसमें उन्हें भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के साथ उतरना था।
दूसरे सेट में ही सानिया ने छोड़ा खेल
पिछले हफ्ते ही होबार्ट इंटरनेशनल युगल का खिताब जीतने वालीं सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स वर्ग के पहले मुकाबले में चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा। सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया। सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 27 महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद पिछले हफ्ते होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Hobart International Tournament) जीतकर वापसी की थी। इसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक ड्रॉप शॉट उठाते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी।
Published on:
23 Jan 2020 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
