13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर था सबका ध्यान, इधर संजू सैमसन पर लग गई सबसे बड़ी बोली, जानें किसने कितने में खरीदा

Sanju Samson in Auction KCL 2: संजू सैमसन ने ऑक्शन में अपनी लोकप्रीयता का लोहा मनवाया है। 5 जुलाई को हुए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर अपना आधा से अधिक पैसा खर्च कर दिया है।

Sanju Samson KCL Auction (Photo Credit- KCL 2)
Sanju Samson KCL Auction (Photo Credit- KCL 2)

KCL Auction 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 के ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की फैन फॉलोइंग इस बात को दर्शाती है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए अपनी आधी से अधीक पैर्स को खाली कर दिया। 5 जुलाई 2025 को तिरुवनंतपुरम में आयोजित इस लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में संजू सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये में खरीदा। सैमसन लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हाल ही में सोशल मीडिया पर आईपीएल की उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स से भी अलग होने की बात सामना आ रही थी। इस बोली ने ये तो साफ कर दिया है कि संजू आईपीएल खेलें, केसीएल खेले या टीम इंडिया के लिए खेलें, उनके फैंस हर जगह मिलेंगे।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाने वाले संजू सैमसन जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं, उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे संजू लीग दर लीग और कद बड़ा कर रहे हैं। बता दें कि संजू केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन जब यह लीग खेला जा रहा था, तब वह भारतीय टीम में शामिल थे। हालांकि उस सीजन उन्हें लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। हालांकि इस बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है और संजू को टीम इंडिया के चयनकर्ता लंबे फॉर्मेट के लिए नहीं चुनते हैं।

आधे से अधिक पर्स खाली

केरल क्रिकेट लीग सीजन 2 की नीलामी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सैमसन को खरीदने के लिए अपने कुल बजट यानी 50 लाख रुपये का आधे से अधिक हिस्सा खर्च कर दिया। ऑक्शन में त्रिसूर टाइटंस ने भी सैमसन पर 20 लाख रुपये तक बोली लगाई, लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि देकर उन्हें खरीद लिया। संजू का बेस प्राइस 5 लाख रुपये था, लेकिन उनकी लोकप्रियता और प्रदर्शन को देखते हुए यह राशि इतनी अधिक हो गई। इस बोली ने न केवल संजू की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि KCL की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाया। संजू पर ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई लेकिन आखिरी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स को सफलता मिली।

\ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी लगातार टपका रहे कैच, लीड्स में 7 कैच छोड़ने के बाद अब एजबेस्टन में भी गिराए इतने कैच, पढ़ें टीम इंड‍िया ने कहां क‍िया ब्लंडर?