
West Indies vs India, 1st ODI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
टीम मैनेजमेंट ने विकेट कीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं वनडे लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर मौका दिया गया है। सूर्यकुमार को लगातार मौके मिले लेकिन वे अबतक वनडे में कुछ खास नहीं कर पाये हैं। सूर्य ने 20 से ज्यादा वनडे मुक़ाबले खेले है और 500 रन भी नहीं बनाए हैं। उन्होंने 23 वनडे मैच में सिर्फ 24.05 की औसत से 433 रन बनाए हैं। पिछली 17 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल पांच ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए, जो उनकी वनडे क्रिकेट में खराब हालत को बयां करता है।
वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सैमसन ने अबतक खेले गए 11 वनडे मुकाबलों में 66 की औसत से 330 रन बनाए है। बावजूद इसके कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में प्लेइंग 11 में सैमसन को न चुनकर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है।
रोहित शर्मा के इस फैसले से फैंस नाराज़ हो गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मुंबई लॉबी संजू सैमसन का करियर खा जाएगी। सूर्यकुमार यादव को सिर्फ इसलिए मौके मिल रहे हैं क्योंकि वह मुंबई से हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे भारत जीतेगा वर्ल्ड कप। रन बनाने वाले खिलाड़ी बेंच में बैठे हैं और जीरो पर आउट होने वालों को मौके पर मौके मिल रहे हैं।'
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
Published on:
27 Jul 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
