8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में डक के साथ बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में हीरो रहे संजू सैमसन ने दूसरे मुकाबले में जीरो बनाया। वह तीन गेंदों पर डक पर आउट हो गए। इस डक के साथ ही उन्‍होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

संजू सैमसन को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले में शर्मनाक पल का सामना करना पड़ा। टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने के बाद आत्मविश्वास के साथ क्रीज पर उतरे सैमसन केवल तीन गेंदों का सामना करने के बाद डक पर आउट हो गए। उन्हें मार्को जेनसन ने क्लीन बोल्ड किया। ये इस साल टी20i में उनका चौथा डक है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है। इससे पहले यूसुफ पठान, रोहित शर्मा और विराट कोहली एक वर्ष में तीन-तीन डक बना चुके हैं।

तेज उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्‍लेबाज हुए बेबस

वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन और पहली बार पांच विकेट लेने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहा। मैच में काफी नाटकीयता देखने को मिली, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी निर्धारित 20 ओवर में तेज उछाल भरी पिच पर महज 124/6 के मामूली स्कोर पर समाप्‍त हो गई।

स्टब्स और कोएट्जी के बीच अहम साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका की टीम 66 पर 6 और 86 पर 7 विकेट गिरने के बाद पर लगभग पटरी से उतर गई थी, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 47) और गेराल्ड कोएट्जी (नाबाद 19) ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की और इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है।