24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सामने जमकर नाचीं सपना चौधरी, डांस वीडियो हो रहा वायरल

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अब फिल्मो में काम करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 24, 2018

SAPNA CHAUDHARY BILLORI AKH

युवराज के पापा के सामने सपना चौधरी ने गिराई बिजली, डांस वीडियो जमकर हो रहा वायरल

नई दिल्ली । क्रिकेटर युवराज सिंह इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके प्रदर्शन के साथ उनकी फिटनेस ने भारतीय टीम में जगह बनाने के उनके लगभग सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। आपको बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं। क्रिकेट में अधिक सफल नहीं हो पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था। उन्होंने बॉलीवुड में कई जानेमाने किरदारों को निभाया है उसमे प्रमुख 'भाग मिल्खा भाग' में उनका मिल्खा सिंह के कोच का किरदार है। अभी एक डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के समाने सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रही हैं।


योगराज के सामने नाचीं सपना
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी बहुत ही मशहूर डांसर हैं और वह इस फील्ड में काफी नाम कमा चुकी हैं। उनका बिग बॉस में जाना उनके लिए जैकपोट साबित हुआ था और तबसे उन्हें अब बॉलीवुड फिल्मों में भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह के सामने लटके-झटके मारती नजर आ रही हैं। दरअसल यह एक पंजाबी सॉन्ग है ‘बिल्लौरी अख’ जिसमे ब्लैक लहंगा पहने सपना चौधरी कहर बरपा रही हैं। इस गाने में योगराज सिंह भी हैं जोकि सपना चौधरी के डांस परफॉरमेंस का लुप्त लेते नजर आ रहे हैं। यह वायरल गाना पंजाबी फिल्म 'जग्गा जिउंदा ए' का है।

योगराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर
1958 में चंडीगढ़ में जन्मे योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच दिसंबर, 1980 में खेला था। यह ODI मैच था जोकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने टीम इंडिया से 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमे कुल मिलकर वह केवल 11 रन ही बना सके हैं और इसके साथ उन्होंने 5 विकेट झटके हैं। हलाकि 30 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 66 विकेट झटके हैं।