
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शतक लगा टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत ने गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 326 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मार्क वुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल को भी वुड छठे ओवर में फोक्स के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाये। नौंवें ओवर में रजत पटीदार भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। लंच के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट लिए 204 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 14 चौकें और तीन सिक्स की मदद से 131 बनाये। रोहित शर्मा को मार्क वुड ने रोहित ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। रविंद्र जडेजा ने 199 गेंदों में सात चौके और दो सिक्स की मदद से 100 रन बनाये।
इस मैच में डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने रिकार्ड 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सरफराज 82वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 62 रन पर रन आउट हुये। भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बना लिये है और खेल समाप्त होने के समय रवींद्र जडेजा नाबाद 110 रन और कुलदीप यादव एक रन पर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट लिये और टॉम हार्टली ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Updated on:
15 Feb 2024 05:24 pm
Published on:
15 Feb 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
