22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रनों का अंबार लगाने के बाद भी टीम में नहीं मिल रहा मौका, कहीं सूर्यकुमार यादव जैसा न पछताना पड़े!

25 वर्षीय सरफराज रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 132.25 की औसत से तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन का रहा। जो उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ बनाया था।

2 min read
Google source verification
surya.png

पिछले कई सीजन से मुंबई के दायें हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी और या फिर विजय हजारे ट्रॉफी सरफराज हर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शतक लगाने से नहीं चूकते। जैसे सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी तरह सरफराज टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है और चयनकर्ताओं उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

सूर्यकुमार को भारतीय टीम में पहली बार मौका मार्च 2021 में मिला था, जब वह 30 साल की उम्र को पार कर चुके थे। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी अलग धाक जमाई हुई है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ा, जो इस फॉर्मेट में उनका तीसरा अंतरराष्ट्रीय शतक था। उसी तरह सरफराज भी रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुक़ाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज ने इस रणजी सीजन का तीसरा शतक लगाया।

25 वर्षीय सरफराज रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 132.25 की औसत से तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन का रहा। जो उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ बनाया था। पिछले सीजन में सर डॉन ब्रैडमन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सरफराज लगातार 2 सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इस साल सरफराज ने 6 मैचों की 9 पारियों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दोहरे शतक समेत 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस रणजी सीजन सरफराज का सर्वश्रेष्ट स्कोर 275 रन रहा।

इससे पहले 2019-20 रणजी सीजन में 6 मैच में उन्होंने 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत के मामले में सरफराज तीसरे नंबर पर हैं। सरफराज खान ने अबतक खेले गए 24 मैचों में 84 के औसत से 2350 रन बनाए हैं।

सरफराज खान ने इस मैच से पहले तब 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 3380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन है। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा औसत सर डॉन ब्रेडमैन का है। ब्रेडमैन ने 95.14 के औसत से अपने करियर में रन बनाए हैं। इस मामले में सरफराज ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 80.47 के औसत से रन बनाए हैं।