26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेटिंग रूमर्स के चलते इस एक्ट्रेस से खराब हुई ऋतुराज गायकवाड़ की दोस्ती, अभिनेत्री ने किया खुलासा

सयाली संजीव ने कहा, 'दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। इन अफवाहों की वजह से हमारी दोस्ती भी खराब हो गई है। हम एक दूसरे से दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते। कुछ था ही नहीं। मुझे पता भी नहीं क्यों जोड़ा जरा है हमको।'

2 min read
Google source verification
rituraj_ga.jpg

भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक लगाकर सब को चौंका इया था। गायकवाड़ अब एक बार फ्री सुर्खियों में है इसकी वजह उनका रिलेशनशिप है। दरअसल उनके और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस सयाली संजीव को लेकर मीडिया में कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इसको लेकर सयाली ने पहली बार कोई बयान दिया है।

सयाली का कहना है कि इन अफवाहों ने गायकवाड़ के साथ उनकी दोस्ती को प्रभावित किया है। सयाली संजीव ने कहा, 'दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। इन अफवाहों की वजह से हमारी दोस्ती भी खराब हो गई है। हम एक दूसरे से दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते। कुछ था ही नहीं। मुझे पता भी नहीं क्यों जोड़ा जरा है हमको। ये चीज गॉसिप करने वाले लोग नहीं समझते हैं। इन बातों का असर हमारे लाइफ पर पड़ता है।' अफवाहों का बाजार उस समय से गर्म है, जब से संजीव की पोस्ट पर कुछ साल पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने कमेंट किया था।

सायली ने आगे कहा कि ऋतुराज अच्छे खिलाड़ी हैं। शुरुआत में हमने इस बारे में भी बात की थी और उस समय हमने इन अफवाहों पर भी ध्यान नहीं दिया। हमने हमेशा सोचा कि सच्चाई बाहर आ जाएगी तो सब को पता चल ही जाएगा। तब मुझे लगा था कि जब हम अपने-अपने पार्टनर्स से शादी कर लेंगे तो लोगों को पता लग ही जाएगा। लेकिन अगर डेढ़ साल के बाद भी अगर अफवाहें फैल रही है तो इसका आपके ऊपर असर पड़ता है।

अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हुए 29 साल की सायली संजीव ने बताया कि इस समय वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं। हालांकि ऐसी अफवाहों की वजह से किसी के भी पार्टनर संग उनके रिश्ते पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'इसकी वजह से घर पर स्ट्रेस बन जाता है। आज अगर मुझे उनके काम पर कुछ कहना हो या उन्हें बधाई देनी हो तो मैं नहीं कर सकती। यहां तक कि वो भी मेरे काम के बारे में कुछ नहीं कह सकते।'