23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 क्रिकेट में बना एक और कीर्तिमान, इस खिलाड़ी ने 41 गेंदों में ही ठोक दिया शतक

जॉर्ज मुंसे ने 46 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने कप्तान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।

2 min read
Google source verification
george_munsey.jpeg

नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में आए दिन बड़े हैरान करने वाले रिकॉर्ड्स बनते ही जा रहे हैं। छोटी टीमों से कई ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आने लगे हैं, जो दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर रहे हैं। हाल ही में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 मैच में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने ऐसी तूफानी पारी खेली थी कि सभी को हैरान कर दिया था। अब स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज मुंसे (George Munsey) ने नीदरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड अपने और अपनी टीम के नाम दर्ज कर लिए हैं।

पहले विकेट के लिए हुई 200 रन की साझेदारी

आयरलैंड में इन दिनों एक त्रिकोणीय सीरीज चल रही है, जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। डब्लिन में सोमवार को खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड की टीम का नीदरलैंड से सामना हुआ। इस मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया जब जॉर्ज मुंसे ने अपनी तूफानी तेवर दिखाते हुए शतक ठोक दिया। जॉर्ज मुंसे ने अपनी टीम के कप्तान काइल कोट्जर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।

पारी में मारे 14 छक्के

जॉर्ज मुंसे ने अपनी धमाकेदार पारी में 46 गेंदों में 127 रन ठोक दिए। मुंसे ने इस पारी में 5 चौके और 14 छक्के मारे। जॉर्ज मुंसे को देखादेखी कप्तान कोट्जर ने 50 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने इस मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए महज 41 गेंदों का सामना किया था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में जॉर्ज मुंसे का ये पहला शतक था।

मुंसे ने इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया।

- एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के(14) लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जॉर्ज मुंसे

- 200 रन की साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर हैं जॉर्ज मुंसे और कोइल कोट्जर

- एक पारी(T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने मुंसे

- T20I में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के चौथे(स्कॉटलैंड के पहले) बल्लेबाज बने जॉर्ज मुंसे