8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीन विलियम्स ने WTC चैंपियन के खिलाफ शतक जड़ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के लिए ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर

विलियम्स ने इस मैच में 164 गेंद पर 16 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 251 रन बनाए और फॉलोऑन को टाल दिया।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 30, 2025

Sean Williams

सीन विलियम्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा, (photo - Zimbabwe Cricket/X)

Zimbabwe vs South Africa, 1st Test: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया। उन्होंने डबल्यूटीसी चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह विलियम्स के टेस्ट करियर का छठा शतक है।

सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने ब्रेंडन टेलर और ग्रांट फ्लावर की बराबरी की, जिन्होंने छह-छह सेंचुरी जमाई है। विलियम्स ने हैमिल्टन मसाकाद्जा को पछाड़ा है। मसाकाद्जा ने अपने करियर में पांच टेस्ट शतक जमाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले वे जिम्बाब्वे के दूसरे बल्लेबाज बने, इससे पहले यह कारनामा एंडी फ्लावर ने किया था।

टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
एंडी फ्लावर- 12
ग्रांट फ्लावर- 6
ब्रेंडन टेलर- 6
सीन विलियम्स- 6

विलियम्स ने इस मैच में 164 गेंद पर 16 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 251 रन बनाए और फॉलोऑन को टाल दिया। स्टंप के समय दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाकर लिये है और पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त 216 रनों की हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 418 रन बनान के बाद पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने टी काइटानो (शून्य) और निक वेल्च (चार) के विकेट जल्दी ही गवां दिया। बेनेट के आउट होने के बाद टीम संकट में फंस गई, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी शॉन विलियम्स और क्रेग एर्विन ने पारी को संभाला। इस दौरान सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को मैदान पर लगी चोट के कारण बुलावायो टेस्ट से बाहर होना पड़ा है।

सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने आठवें ओवर में रिटायर्ड आउट होने से पहले 28 गेंदों में 19 रन बनाए। बेनेट को छठे ओवर में क्वेना मफाका की गेंद को हुक करने के प्रयास में हल्की चोट लगी थी और उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था।
इसके बाद शॉन विलियम्स और क्रेग एर्विन ने पारी को संभाला ने भोजनकाल तक टीम के स्कोर को दो विकेट पर 94 रन पहुंचा दिया। भोजनकाल के बाद जिम्बाब्वे का तीसर विकेट कप्तान क्रेग एर्विन (36) रन के रूप में गिरा।

इसके बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका।वेस्ली मधेवेरे (15) रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान शॉन विलियम्स ने एक छोर को संभालने रखा और अपना शतक पूरा किया। शॉन विलियम्स ने 164 गेंदों में 16 चौकों की मदद से (136) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्हें केशव महाराज ने आउट किया।

दक्षिण अफ्रीकी ने जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 67.4 ओवर में 251 रन के स्कोर पर समेट दिया। हालांकि इस दौरान जिम्बाब्वे ने फॉलोऑन टाल दिया। विनसेंट मसेकेसा (11) रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने चार विकेट लिये। कोडी यूसुफ और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट झटके।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसने एक रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वियान मुल्डर ने टोनी डीजॉर्जी के साथ पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 49 रन बना लिये है। वियान मुल्डर (नाबाद 25) ने टोनी डीजॉर्जी (नाबाद 22) क्रीज पर मौजूद रहे। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 216 रनों की हो गई है। जिम्बाब्वे की ओर से टी. चिवंगा ने एक विकेट लिये।