1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हाथापाई हुई, बीच-बचाव करने आए मोहम्मद रिजवान को पीटा

शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में हाथापाई का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव के लिए आए मोहम्‍मद रिजवान को पीटा गया।

2 min read
Google source verification
shaheen afridi

शाहीन और शान मसूद में हाथापाई, रिजवान भी बने शिकार

पाकिस्तान के रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हारने के बाद शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच ड्रेसिंग रूम में हाथापाई का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव के लिए आए मोहम्‍मद रिजवान को पीटा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में हारने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में माहौल बेहद गर्म हो गया। मैच में शाहीन अफरीदी ने 30 ओवर में सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि शान मसूद ने दोनों पारियों में 20 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रन पर ढेर हो गई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई

टेस्ट मैच का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन अफरीदी झड़प के दौरान मसूद के कंधे से हाथ हटाते हुए दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान से आ रही ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बीच बचाव कर रहे मोहम्मद रिजवान को भी दोनों ने तरह से पीटा है। 

टी20 विश्व कप के बाद गैरी कर्स्टन ने भी उठाए थे सवाल

रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम की छवि को और खराब कर दिया है। बता दें कि इससे पहले व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद टीम में एकता की कमी पर नाराजगी व्यक्त की थी। कर्स्टन ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है। वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है। वे एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं। 

शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्‍ट से बाहर

बता दें कि शाहीन अफरीदी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि फैसला लेने से पहले शाहीन अफरीदी के साथ चर्चा की गई थी। वह पूरी तरह से समझते हैं कि हम इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर विचार कर रहे हैं और पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए पिता बनने तथा अन्य चीजों के कारण दिलचस्प रहे हैं। इस अवकाश से उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।