
Shahid Afridi Requests Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर उठ रही तमाम आशंकाओं के बीच पड़ोसी मुल्क से लगातार बड़े-बड़े बयान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम से पाकिस्तान का दौरा करने की गुजारिश की है। वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से खेल रहे शाहिद अफरीदी ने कहा, भारतीय टीम का मैं स्वागत करूंगा। जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, तब हमें भारत में बहुत प्यार और सम्मान मिला था।
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब हमने 2005 में हमने दौरा किया था तो पाकिस्तान टीम को भी भारत में बहुत प्यार मिला था। खेल को हमेशा राजनीति से अलग रखना चाहिए। दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ खेलने से बेहतर राजनीति कुछ भी नहीं है। भारतीय पाकिस्तान आ रहे हैं और पाकिस्तानी भारत जा रहे हैं, इससे ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकताहै?
अफरीदी ने आगे कहा कि विराट कोहली जब पाकिस्तान आएंगे तो भारत के प्यार और मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे। पाकिस्तान में उनका बहुत ही क्रेज है। पाकिस्तान में उनको काफी पसंद करते हैं। वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है। उन्हें टी20 से संन्यास नहीं लेना चाहिए था।
Published on:
13 Jul 2024 08:20 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
