
Shaheed Afridi on Babar Azam tweet to Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मेन उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। ऐसे में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कोहली को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट पर अब पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया आई है। आफरीदी ने बाबर की तारीफ करते हुए मोदी सरकार को घेरा है।
अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं। शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट को बाबर के ट्वीट का जवाब देना चाहिए था। उनके ऐसा करने से भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध मजबूत होते।
यह भी पढ़ें- मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंचे, स्टीपलचेज़ में अविनाश साबले ने भी मारी बाजी
अफरीदी ने कहा , 'राजनेताओं की तुलाना में खिलाड़ी ज्यादा बेहतर तरीके से दोनों देशों के रिश्ते सुधार सकते हैं। अगर बाबर के ट्वीट के जवाब में विराट ट्वीट करते हैं तो यह बड़ी चीज होगी।'
साथ ही अफरीदी ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने दुनिया को एक सकारात्मक संदेश दिया है। मुझे लगता है कि विराट कोहली ने भी बाबर को जवाब दिया होगा, क्योंकि यह एक बड़ी बात होती।'
आफरीदी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मोदी सरकार आने के बाद दोनों देशों के बीच चीजें और भी ज्यादा खराब हुई हैं। जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था। तब दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य ही थे।'
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली के जल्द आउट होने के बाद बाबर आजम ने एक ट्वीट किया है और उन्हें 'स्ट्रांग' रहने को कहा। बाबर ने लिखा, 'ये समय भी गुजर जाएगा, 'स्टे स्ट्रांग'।' इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे कोहली के कंधे पर हाथ कर खड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बाबर के इस ट्वीट ने जीता भारतीय फैंस का दिल, आउट ऑफ फॉर्म कोहली से कहा 'स्टे स्ट्रांग'
विराट पहले वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वे ग्रोइन इंजरी के चलते नहीं खेले थे। विराट ने वनडे में आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से वे वनडे में 19 पारियां खेली हैं। इसमें 37.78 के औसत से 718 रन बना बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 का रहा है।
Published on:
16 Jul 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
