
कल रात खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता ने बैंग्लोर को 7 बॉल पहले ही 4 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की जीत में अहम योगदान रहा सुनील नारायण और नीतीश राणा का। सुनील नारायण शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेदों में अर्धशतक लगा दिया, तो वहीं नीतीश राणा ने शानदार ऑलराउंडर परफॉर्मेंस दी। लेकिन इन सब के बीच जो मैच में सबसे एकदम अलग पल था वो, तब शाहरुख खान ने स्टेडियम के स्टैंड में रहते हुए डीआरएस ले लिया था।
मूमेंट था जब वॉशिंग्टन सुंदर की बॉल पर नीतीशा राणा एलबीडबल्यु आउट हो गए थे। अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया था। लेकिन स्टैंड में दर्शकों के बीच बैठे शाहरुख खान ने एक ऐसा इशारा किया जो एक क्रिकेटर करता है। शाहरुख ने स्टैंड में से ही थर्ड अंपायर से रिव्यू लेने को कहा। नहीं तो नीतीश राणा आउट दिए जाने पर मैदान से चल दिए थे लेकिन... शाहरुख के इशारा करने पर उन्होंने डीआरएस ले लिया। हालांकि वो डीआरएस बाद में भी बैंग्लोर के पक्ष में ही गया लेकिन शाहरुख का ये इशारा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि नीतीश राणा ने इस मैच में शानदार ऑलराउडंर परफॉर्मेंस दी। पहले उन्होंने पहले बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में पहले एबी डिविलयर्स और फिर विराट कोहली को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया था।
बता दें कि कल खेले गए मैच में शाहरुख अपनी टीम को सपोर्ट के लिए ईडन गार्डन पहुंचे थे। तो वहीं साथ में उनकी बेटी सुहाना भी थी। शाहरुख मैच के एंड तक स्टैंड में डटे रहे और अपनी टीम को चीयरअप करते रहे। तो वहीं इससे पहले शाम खेले गए मैच में पंजाब के लिए प्रीति जिंटा अपनी टीम को चीयरअप करती हुई नजर आई थी। वहीं इससे पहले आईपीएल के पहले मैच में मुंबई को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन नजर आए थे।
Published on:
09 Apr 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
