12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs PAK: शान मसूद के शतक से भड़के ये दो इंग्लिश दिग्गज, मुल्तान की पिच को बताया ‘गेंदबाजों का कब्रिस्तान’

पाकिस्तान के इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी है और मुल्तान की पिच को लेकर नाराजगी जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Former captains Michael Vaughan and Kevin Pietersen

पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन

Pakistan vs England, 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते शतक लगाए हैं। इन दोनों के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने मात्र एक विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अबतक 225 रनों की पार्टनरशिप कर ली है।

पाकिस्तान के इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी है और मुल्तान की पिच को लेकर नाराजगी जताई है। पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'मुल्तान का वह विकेट - गेंदबाजों का कब्रिस्तान।' वहीं माइकल वॉन ने कहा, 'मुल्तान की पिच सड़क जैसी लग रही है.. शानदार टॉस जीतना.. और शान मसूद का शानदार शतक, मसूद को बल्लेबाजी करते देखना भी अच्छा लगा।"

सोशल मीडिया पर अब पाकिस्तानी फैन्स भी इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों के पोस्ट पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि रोना इंग्लैंड की पुरानी आदत है। जब भी इनके गेंदबाजों को मार पड़ती है ये रोने लगते हैं। मैच की बात करें तो शान मसूद 145 गेंदों में 130 रन और अब्दुल्ला शफीक 168 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इंग्लैंड की ओर एकमात्र कामयाब गेंदबाज गस ऐटकिंसन ने 10 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया।