
Shardul Thakur
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे से अपना पदार्पण करने वाले शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर अपनी उपस्थिति से एकबारगी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी। दरअसल शार्दुल मैदान पर उतरते समय 10 नंबर की जर्सी पहने हुए थे। इस नंबर की जर्सी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन पहनते थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे तकरीबन चार वर्ष हो गए हैं। लेकिन कोलंबो में चौथे वनडे में शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी पहने देखकर उनकी याद एक बार फिर ताजा हो गई। सचिन के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने उनकी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनी लेकिन चौथे वनडे से अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ने इस नंबर की जर्सी पहनी थी।
दिलचस्प बात यह है कि यह जर्सी शार्दुल ठाकुर के लिए वाकई लकी भी साबित हुई। उन्होंने अपनी 10वीं गेंद पर ही उन्होंने श्रीलंका के ओपनर निरोशन डिकवेला को विकेट के पीछे आउट करवा दिया। हालांकि कुछ क्रिकेट प्रशंसक शार्दुल के इस नंबर की जर्सी पहनने की बात पचा नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर के 10 नंबर जर्सी पहनने की वजह यह है -
हालांकि बाद में शार्दुल ने इस बात का राज खोल दिया । उन्होंने सचिन की तरह दस नंबरी जर्सी पहनी है । ऐसे में सबकी नजरें आप पर हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी बर्थ डेट का टोटल 10 है। इसीलिए उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 10 रखा है । शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था । उनकी जन्मतिथि का टोटल (16+10+1991) 10 होता है । दोनों खिलाड़ियों के दस नंबरी होने पर कई बातें कॉमन हैं । सचिन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर दोनों का शॉर्ट फॉर्म 'एसटी' है । इसके साथ ही दोनों का ताल्लुक भी मुंबई से है ।
Published on:
01 Sept 2017 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
