18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शशांक मनोहर 2 महीने और बने रहेंगे ICC के चेयरमैन! इंग्लैंड के कोलिन ग्रावेस ले सकते हैं जगह

Highlight - कोरोना की वजह से नहीं होगी आईसीसी का सालाना मीटिंग - शंशाक मनोहर की जगह इंग्लैंड के कोलिन ग्रावेस को बनाया जा सकता है आईसीसी का चेयरमैन

less than 1 minute read
Google source verification
manohar.jpg

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल लगभग 2 महीने बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, कोरोना की वजह से आईसीसी की बैठक टलने की पूरी संभावना दिख रही है, जिसकी वजह से ये तय है कि शंशाक मनोहर का कार्यकाल 2 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है।

कोलिन ग्रावेस को मिल सकती है जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशांक मनोहर की जगह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस को दी जा सकती है।

अगस्त तक मिल सकता है आईसीसी को नया चेयरमैन

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘यह तय है कि शशांक मनोहर जा रहे हैं, लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा। जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही है, हो सकता है कि अगस्त में आईसीसी को नया चेयरमैन मिले।’

इमरान ख्वाजा का भी नाम है शामिल

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आईसीसी के नए चेयरमैन की दौड़ में हांगकांग के इमरान ख्वाजा का नाम भी इस पद की दौड़ में था, लेकिन समझा जाता है कि उन्हें पूर्णकालिक सदस्यों का समर्थन नहीं है। सूत्रों का कहना है कि ग्रावेस को सभी प्रमुख टेस्ट देशों का समर्थन हासिल है।

बोर्ड के एक सदस्य ने कहा,‘इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज उनकी दावेदारी के पक्ष में है। भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं, हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है।’


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग