
नई दिल्ली। कहते हैं पूत के पग पालने में नजर आ जाते हैं। जो योग्य होता है उसकी काबिलियत कम उम्र में ही दिखाई देने लग जाती है। शेफाली वर्मा नाम की लड़की जिसकी उम्र महज 15 उसे आज पूरा देश जानता है।
इस पहचान के पीछे वजह ये है कि शेफाली ने 15 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में एंट्री मार ली है। शेफाली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए गुरुवार को भारतीय टीम में जगह दी गई। जिस उम्र में बच्चे खेलने कूदने में व्यस्त होते हैं उस उम्र में शेफाली देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
शेफाली के जिस सपने को आज हम सभी साकार होते देख रहे हैं उसकी नींव पड़ी थी आज से ठीक पांच साल पहले। तब शेफाली की उम्र थी दस साल और तब उन्होंने प्रेरणा ली थी विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से।
लाहली के मैदान पर सचिन अपना अंतिम रणजी मैच खेलने उतरे थे। सचिन के सभी आम फैंस की तरह शेफाली भी वो मैच देखने स्टेडियम गई थी। सचिन की लोकप्रियता देख इस दस साल की बच्ची ने उसी दिन तय कर लिया था कि उसे भी क्रिकेटर ही बनना है और देश के लिए खेलना है। खास बात ये है कि इस बच्ची ने उस दिन खुद से जो वादा किया था उसे साकार भी करके दिखा दिया वो भी महज पांच सालों में ही।
शेफाली ने कहा, ‘‘जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे उतने ही बाहर थे। तभी मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती। मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वहीं से हुई।’’
Updated on:
06 Sept 2019 12:58 pm
Published on:
06 Sept 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
