5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेरोइन के साथ पकड़ा गया श्रीलंका का ये गेंदबाज, अपने डेब्यू मैच में ली थी हैट्रिक

- शेहान मदुशनाका ( shehan madushanka ) को 2 हफ्ते के लिए हिरासत में भेज दिया गया है - श्रीलंका पुलिस ( Sri Lanka Police ) ने शेहान मदुशनाका को उनके एक साथी के साथ पकड़ा है

less than 1 minute read
Google source verification
Shehan madushanka arrest

शेहान मदुशनाका को 2 हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

नई दिल्ली। श्रीलंका ( Sri lanka ) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेहान मदुशनाका ( shehan madushanka ) को पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़ा है। 25 साल के इस खिलाड़ी को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ी को 2 हफ्ते के लिए हिरासत में भेज दिया है।

लॉकडाउन में गाड़ी चलाते भी पकड़े गए मदुशनाका

कोलंबो के पुलिस अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है कि शेहान मदुशनाका को पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी। पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया। उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था।

2018 में मदुशनाका ने किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

आपको बता दें कि मदुशनाका ने 2018 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। मदुशनाका ने ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। उन्होंने इसी साल दो टी20 मैच और खेले थे। हालांकि इसके बाद वो एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए थे। साल 2018 में उन्हें निदहास ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था, लेकिन चोट की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।