19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेख हसीना और ममता बनर्जी ने घंटी बजाकर किया डे-नाइट टेस्ट का उद्धाटन, मिलीं खिलाड़ियों से

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिंक बॉल टेस्ट का उद्धाटन करने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलीं।

2 min read
Google source verification
Sheikh hasina Mamta Banerjee

कोलकाता : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट मैच का उद्धाटन किया। इन दोनों ने घंटी बजाकर पिंक बॉल टेस्ट मैच का आगाज किया। इससे पहले ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया।

शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंची शेख हसीना

शेख हसीना शुक्रवार को ही बांग्लादेश एयरलाइंस की एक विशेष विमान से कोलकाता पहुंची। उनके कोलकाता पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके बाद इडेन गार्डेन्स स्टेडियम पहुंचकर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर टेस्ट मैच का आगाज किया।

महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन बन सकते हैं गर्वनर, श्रीलंका सरकार उत्तरी प्रांत की थमा सकती है जिम्मेदारी

राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ मैच

मैच आधिकारिक तौर पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ। इससे पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजा। इसके बाद शेख हसीना और ममता बनर्जी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मिलवाया।

गुलाबी रोशनी से नहाया हुआ है ईडेन गार्डेन्स

इस मैच के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विशेष तैयारियां की है। पूरे स्टेडियम को गुलाबी रंग से जगमगा रहा है। इस दौरान स्टेडियम में चारों ओर भारतीय क्रिकेट इतिहास के गौरवशाली क्षणों को जगह दी गई है। बता दें कि यह दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है।

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर समेत कई दिग्गजों को हुई वापसी

दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह

इस टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बता दें कि ईडेन गार्डेन्स की क्षमता करीब 60 हजार दर्शकों की है। इसके सारे टिकट काफी पहले बिक चुके हैं। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर उतरे सारे दर्शकों ने एक स्वर में उनका स्वागत पूरे जोशो-खरोश के साथ किया।

बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से है पीछे

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह दूसरा और अंतिम मैच है। इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से मात दी थी।