
Shikha Pandey
नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने हाल ही में संपन्न हुई आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Women T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर भारत खिताब से चूक गया था और उसे उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा था। इसके बाद क्रिकेटप्रेमियों से लेकर दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को यह उम्मीद थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समेत केंद्र और राज्य सरकारें इन खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश कर देगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब एक अच्छी खबर भारतीय वायुसेना की तरफ से मिली है। उसने टीम इंडिया की स्टार पेसर शिखा पांडेय (Shikha Pandey) को टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया है। शनिवार को एयर अफसर इंचार्ज (प्रशासन) एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने शिखा को सम्मानित किया। बता दें कि शिखा भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं।
भारतीय वायुसेना ट्वीट कर दी जानकारी
महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप मैचों में शिखा का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि फाइनल मैच में वह अपने ग्रुप मैचों के प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई थीं। । शिखा ने विश्व कप के पांच मैचों में कुल सात विकेट झटके थे। भारतीय वायुसेना ने शिखा को सम्मानित करने की खबर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। शिखा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर रीट्वीट भी किया है।
अपराजेय रहकर फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी
फाइनल को छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप के चारों मैच में जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में भारत का मैच इंग्लैंड के साथ बारिश की भेंट चढ़ गया था। अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने के कारण टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई थी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पहली बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। बता दें कि टीम इंडिया ने ग्रुप चरण मे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, लेकिन फाइनल में वह ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार चैम्पियन बनने से नहीं रोक पाई थी।
Updated on:
14 Mar 2020 06:01 pm
Published on:
14 Mar 2020 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
