25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को याद कर ब्रेट ली के सामने भावुक हुए शोएब अख्तर, 20 सेकंड तक मुंह से नहीं निकली आवाज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ब्रेट ली के सामने अपनी दिवंगत मां को याद कर भावुक होते हुए देखा गया। शोएब अख्तर अपनी मां को याद करते हुए इतना ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं कि 20 सेकंड तक उनके मुंह से आवाज तक नहीं निकलती है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 02, 2022

Shoaib Akhtar and Brett Lee

Shoaib Akhtar and Brett Lee

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की मां हवीदा अवान का हाल ही में निधन हो गया था। मां हर बच्चे के लिए सबसे खास होती है शोएब अख्तर के लिए इस गम ने बाहर आना तकरीबन नामुमकिन है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला हाल ही में उनके और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) की बातचीत के दौरान। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां को याद कर काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं। शोएब अख्तर ब्रेट ली से कहते हैं कि तुम्हारे पास तो मां है लेकिन मेरी पास नहीं है। शोएब अख्तर जब ये बात बोल रहे होते हैं तब उनके चेहरे के भाव देखने लायक होते हैं।

शोएब अख्तर ब्रेट ली से कहते हैं, 'हम दुनिया के जो सबसे तेज गेंदबाज बने हमें जो जीन मिले वो हमारी मां की वजह से था क्या आप इसपर विश्वास करते हो?' इस सवाल को सुनते ही ब्रेट ली कहते हैं, 'आज मेरी मां ये देखकर बहुत खुश होगी। मुझे जितना भी टेलेंट मिला है वो मेरी मां की वजह से है।'


ब्रेट ली की बात सुनकर शोएब अख्तर भावुक मन से कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि तुम अपनी मां की ओर इशारा करके ये बात कह पा रहे हो। ब्रेट ली की मां जीवित हैं लेकिन, मेरी मां नहीं।' शोएब अख्तर इतना कहती ही कुछ देर के लिए रुक जाते हैं और उनके मुख से आवाज तक नहीं निकलती।

शोएब अख्तर को भावुक देखकर ब्रेट ली उनको मजबूती देने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते आपके लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन, उम्मीद है कि आगे सब बेहतर होगा। बता दें कि शोएब अख्तर और ब्रेट ली विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को उनके प्राइम टाइम में रफ्तार का सौदागर कहा जाता था।
यह भी पढ़ें: केविन पीटरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ वनडे XI