
नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हुए मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, शोएब अख्तर ने बताया है कि 2003 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम आखिर भारत के हाथों कैसे और क्यों हार गई थी। वैसे तो वर्ल्ड कप का ये इतिहास रहा है कि पाकिस्तान कभी भी भारत से जीत नहीं पाया है, लेकिन शोएब अख्तर का मानना है कि उनकी टीम 2003 और उससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकती थी, लेकिन कुछ गलत चीजों की वजह से वो मैच नहीं जीत सके।
शोएब ने बताई 2003 विश्व कप में हारने की वजह
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के लीग राउंड में भारत के खिलाफ हुए मैच को अपना सबसे बुरा अनुभव बताया है। शोएब अख्तर ने अपने वीडियो में उन वजहों का जिक्र किया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी। शोएब अख्तर ने बताया कि सेंचुरियन में खेले गए उस मैच में उनकी ( शोएब अख्तर ) और वकार युनूस की कप्तानी ने मैच को हरवा दिया था।
मैच से पहले की रात शोएब के घुटने में लगे थे 4 इंजेक्शन
शोएब अख्तर का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले वाली रात को उनके बाएं पैर के घुटने में 4 इंजेक्शन लगे थे, जिसकी वजह से मैच वाले दिन उनका पैर सुन्न (numb) हो गया था। अख्तर का कहना है कि पैर सुन्न हो जाने की वजह से वो ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। इस स्थिति में अख्तर को रनअप में और बॉलिंग एक्शन में दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसकी वजह से वो लगातार रन खा रहे थे। शोएब ने वीडियो में बताया है कि मेरे घुटने में पानी भर जाने की समस्या थी, जिसके लिए इंजेक्शन के जरिए उस पानी को निकाला जाता था।
शोएब ने सचिन को किया था 98 रन पर आउट
शोएब अख्तर ने वीडियो में वकार युनूस के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भी गलत बताया है। अख्तर ने कहा कि उस वक्त मैंने कहा था कि पहले बल्लेबाजी करके हमने 30-40 रन कम किए हैं तो सभी खिलाड़ी मुझ पर भड़क गए थे, लेकिन सबकुछ भूलाकर हमने गेंदबाजी शुरू की, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाया। आखिरी में मैंने सचिन तेंदुलकर को शतक बनाने से पहले आउट किया, उस वक्त मैंने सचिन को बाउंसर डाला, तब मुझे ये लगा कि मुझे पहले ही इस तरह की गेंद सचिन को करनी चाहिए थी।
भारत ने पाकिस्तान को रौंदा था 6 विकेट से
आपको बता दें कि मार्च 2003 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का ये मैच खेला गया था। भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 274 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 46वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली थी। सचिन के अलावा युवराज सिंह के अर्द्धशतक का भी इस जीत में योगदान रहा था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर ने शानदार शतक जड़ा था। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान आज तक कोई मैच नहीं जीत सका है और ये जीत का नंबर 7 तक पहुंच गया है।
Updated on:
06 Aug 2019 01:09 pm
Published on:
06 Aug 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
