
Virat Kohli
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। शोएब अख्तर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। विराट कोहली (virat kohli) अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने टी-20 और टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ी वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें निकाला गया था।विराट कोहली के इस कदर कप्तानी जाने पर शोएब अख्तर ने बड़ी बात बोली है। शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली के खिलाफ माहौल तैयार किया गया और उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। वहीं शोएब अख्तर ने विराट कोहली की शादी को लेकर भी बड़ी बात बोली है।
एक जाने माने न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली के लिए हालात आसान नहीं थे। मुझे पता था कि अगर वो टी20 विश्व कप नहीं जीतते हैं तो ये उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाएगी। ऐसा ही हुआ उनके खिलाफ लोग हैं, लॉबीज बनी हुई हैं। यही कारण है कि उन्होंने कप्तानी का पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।’
वहीं शोएब अख्तर ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा, 'मैं विराट कोहली की कप्तानी के पक्ष में कभी भी नहीं था। मैं चाहता था कि वो सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर तवज्जो दे और 100, 120 रन बनाता रहे। मैं अगर विराट की जगह होता तो शादी भी नहीं करता। मैं ये नहीं कह रहा कि उन्होंने शादी करके गलत किया है लेकिन, ये जो 10-12 साल होते हैं यह अलग समय होता है। ये समय दोबारा नहीं आता है। भारत में तो क्रिकेट की अलग ही लेवल की दीवानगी है जब मैंने आईपीएल में केकेआर को 1 मैच जीता दिया था तब उन्होंने मुझे सिर पर बैठा लिया था। क्रिकेटर के लिए यह समय काफी खास होता है।'
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI
बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने कोई आईसीसी का खिताब ना जीता है लेकिन, फिर भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतना ये सब कोहली की ही कप्तानी में संभव हो पाया था।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड
Updated on:
23 Jan 2022 11:40 am
Published on:
23 Jan 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
