scriptShreyas Iyer advised rest for 10 days, decision yet to play in IPL has not been taken | श्रेयस अय्यर को 10 दिन आराम की सलाह, IPL में खेलने को लेकर फैसला अभी नहीं लिया गया | Patrika News

श्रेयस अय्यर को 10 दिन आराम की सलाह, IPL में खेलने को लेकर फैसला अभी नहीं लिया गया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 11:14:36 am

Submitted by:

Siddharth Rai

अय्यर के प्रारंभिक स्कैन अच्छे नहीं पाए जाने के कारण उन्हें अहमदाबाद टेस्ट से हटा लिया गया था। अपने गृहनगर मुम्बई लौटने के बाद अय्यर ने डॉ अभय नेने से विचार विमर्श किया, जो बॉम्बे और शहर में लीलावती अस्पताल में विशेषज्ञ हैं और स्पाइन की परेशानियों को देखते हैं।

iyar.png

भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जिनकी पीठ की चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दौरान फिर से उभर आयी, को दस दिन आराम की सलाह दी गयी है। उनकी आईपीएल 2023 के लिए उपलब्धता के बारे में फैसला अभी नहीं लिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.