23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018 : कप्तान बन कर खुश हैं श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की

दिल्ली डेयरडेविल्स को शानदार जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह जीत उनके लिए एक शानदार अनुभव है।

2 min read
Google source verification
shreyas Iyer is happy after becoming captain of delhi, praised prithvi

नई दिल्ली। दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर अपने घरेलू मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को शानदार जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह जीत उनके लिए एक शानदार अनुभव है।

खेली 93 रन की कप्तानी पारी
दिल्ली ने अपने नए कप्तान अय्यर के नेतृत्व में शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में आईपीएल के 11वें संस्करण के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रनों से हराकर लीग में दूसरी जीत दर्ज की। अय्यर ने मैच के बाद कहा, "यह एक शानदार अनुभव है, खासकर तब जब आप पहली बार टीम का नेतृत्व कर रहे हों। इस जीत में सिर्फ मैंने ही नहीं, बल्कि सभी ने अपना योगदान दिया। बल्लेबाजी हमें खुद को साबित करने का मौका देती है। सत्र के शुरुआत से ही शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।"

मैन ऑफ द मैच चुने गए
अय्यर ने मैच में नाबाद 93 रन बनाए और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा,"कोलिन मुनरो ने हमें अच्छी साझेदारी दी। इसके अलावा प्लेंकट ने भी सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने मुझसे कहा कि वह 16वें या 17वें ओवर में गेंदबाजी करना चाहते हैं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि एक सीनियर आपसे आकर ऐसी बातें कहता है।"

गंभीर के इस्तीफे के बाद बने कप्तान
दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि कोलकाता को सात मैचो में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। बीते दिन गौतम गंभीर के कप्तान के पद से इस्तीफा देने के बाद श्रेयस को दिल्ली का नया कप्तान चुना गया था। श्रेयस ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए दिल्ली को शामदार जीत दिलाई।