
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अचानक से रिटायर्ड हर्ट हो गए। तब वो बेहद शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे। तब रोहित शर्मा आउट हो चुके और पारी तेजी से आगे बढ़ाने का जिम्मा शुभमन ने अपने कंधों पर ले ली थी। दूसरे छोर पर विराट कोहली अभी पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे।
तभी अचानक शुभमन गिल को रिटायर्ड हर्ट से पैवेलियन से बाहर जाता देख फैन्स चिंतित हो गए। लेकिन ड्रेसिंग रूम से खबर भेजी गई कि अगर जरूरी लगा तो शुभमन इस मैच में फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
ऐसा बताया गया कि उनके जांघ की मांसपेशियों में खिचाव के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। लेकिन उनकी यह समस्या कितनी बड़ी है। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ड्रेसिंग रूम की तरफ से अभी तक सिर्फ आज के मैच की ही जानकारी भेजी गई थी। शुभमन को आई तकलीफ कितनी बड़ी है? अगर इंडिया सेमीफाइनल जीतती है तो फाइनल मैच में शुभमन ओपनिंग करेंगे या नहीं इस बारे में अभी टीम मैनेजमेंट ने कोई बयान नहीं दिया है।
आखिरी ओवर में दोबारा मैदान में लौटे शुभमन, फील्डिंग करते भी दिखे
शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की थी वह महज 66 गेंद में 79 बना लिए थे। ऐसा लगने लगा था कि वो आज अपनी सेंचुरी बना देंगे। लेकिन वापस जाने के बाद वो फिर 50वें ओवर में वापस आए जिसमें सिर्फ 1 गेंद का सामने किए और 1 रन जोड़ पाए।
हालांकि फील्डिंग के वक्त गिल मैदान में वापस आ गए। यह देखकर उनके फैन्स काफी खुश दिखे। माना जा रहा है कि अगर वो फील्डिंग करते दिख रहे हैं तो वो फिट हो गए हैं। वह फाइनल में खेलते दिखेंगे। लेकिन जिस तरह से वो एक सधी हुई पारी से वापस गए थे उसने उनके फैन्स को डरा दिया है। फिलहाल उनके अगले मैच में खेलने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
15 Nov 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
