
Shubman Gill, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। गिल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। लेकिन शतक के बाद वे काफी उत्साहित दिखे और एक बड़ी गलती कर बैठे। ऐसे में क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन पर कोई कार्यवाही करेगा।
गिल ने इस मैच में 55 गेंद पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह आईपीएल में शुभमन गिल का यह चौथा शतक था। इस शतक के बाद गिल ने ज़ोर से चिल्लाते हुए अपना हेलमेट उतारा और अपशब्दों का भी प्रयोग किया। शायद गिल के जश्न मनाने का तरीका इतना आक्रामक इसलिए था, क्योंकि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है।
ऐसे में क्या इस तरह से जश्न मनाने और अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए बीसीसीआई उनपर कोई कार्यवाही करेगा। क्योंकि अगर गेंदबाज विकेट लेने के बाद आक्रामक जश्न मानते हैं या फिर किसी तरह से अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं।
हर्षित पर आक्रामक जश्न मनाने के लिए बीसीसीआई ने एक बार नहीं बल्कि दो - दो बार जुर्माना लगाया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी इस हरकत पर जुर्माना लगाया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अभिषेक पोरेल का विकेट चटकाने के बाद उन्होंने फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ बढ़ाए। हालांकि, वह ऐसा करने से रुक गए। लेकिन इस घटना का वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर अब बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया और उन्हें आचार संहिता का दोषी मानते हुए फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया।
Published on:
11 May 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
