20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट के बाद अब वनडे की कप्तानी से भी हटेंगे रोहित शर्मा? यह युवा खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का नया ODI कैप्टन!

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। अब खबर है कि वनडे कप्तानी भी उनसे छीनी जा सकती है। शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे से वनडे टीम की कमान मिल सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 11, 2025

Rohit Sharma

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo-IANS)

Rohit Sharma to leave ODI captaincy: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हालही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं टी20 क्रिकेट को वह पहले ही अलविदा कह चुके हैं। रोहित अब भी वनडे टीम के कप्तान हैं और हालही में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है और उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है।

टेस्ट के बाद अब वनडे के कप्तान भी बनेंगे गिल

रोहित टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान गिल को ही बनाया गया है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हालांकि अभी इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका दौरे के लिए गिल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

रोहित-कोहली खेलेंगे गिल की कप्तानी में?

टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों वनडे टीम का हिस्सा हैं। अगर गिल नए कप्तान बनते हैं तो ये दोनों दिग्गज इस युवा खिलाड़ी के अंडर खेलेंगे। साथ ही अगर ऐसा होता है तो भारत आने वाला 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी गिल की कप्तानी में ही खेलेगा।

भारत कर सकता है श्रीलंका दौरा

अगस्त में भारत को बांग्लादेश से वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में उभरे राजनीतिक मतभेद के चलते इसे रीशेड्यूल कर दिया गया है। अब अगस्त में भारत के पास कोई सीरीज नहीं है, वहीं जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) भी स्थगित हो गई है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीसीसीआई से वनडे और टी20 सीरीज खेलने का अनुरोध किया है।

भारत 4 अगस्त तक इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप है, लेकिन उससे पहले कोई सीरीज तय नहीं है। अगर भारत और श्रीलंका के बीच बातचीत सफल रहती है, तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। वहीं श्रीलंका फिलहाल अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की मेज़बानी कर रहा है। वनडे सीरीज़ श्रीलंका ने 2-1 से जीती और अब टी20 सीरीज़ 10 से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।