नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 02:52:51 pm
Siddharth Rai
गिल 830 रेटिंग अंक के साथ वे टॉप पर हैं। वहीं बाबर उनसे मात्र 6 अंक पीछे हैं। उनके 824 रेटिंग अंक हैं। गिल ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 36.50 की औसत के साथ 219 रन बनाए हैं। गिल के अलावा श्रेयस अय्यर 17 पायदान की बड़ी छलांग के बाद अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ICC ODI Bowlers rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। इनमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अबार आज़म को पछाड़ा है। करीब 950 दिन के बाद किसी ने बाबर से नंबर एक का ताज छीना है। वनडे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों रैंकिंग में अब भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। इसके अलावा भारत वनडे टीम रैंकिंग में भी टॉप पर बनी हुई है।