
शुभमन गिल खेल सकते हैं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए होंगे रवाना।
शुभमन गिल को लेकर अच्छी खबर आ रही है। भारत के ये स्टार ओपनर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल सकता है। बताया जा रहा है कि शुभमन गिल आज चेन्नई से सीधे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में वह रिकवरी जारी रखेंगे। डेंगू के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल सके थे, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह आज नहीं खेलेंगे। अब गिल सीधे अहमदाबाद में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा।
बीसीसीआई की ओर शुभमन गिल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल आज 11 अक्टूबर को सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में वह रिकवरी जारी रखेंगे। गिल के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने का संभावना बनी हुई है।
विक्रम राठौर ने दी थी ये जानकारी
बता दें कि मंगलवार को भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया था कि शुभमन गिल बीमारी से ठीक हो रहे हैं। फिलहाल वह अस्पताल से चेन्नई के होटल में वापस आ चुके हैं। राठौर ने बताया था कि गिल को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सहवाग का खुलासा, बोले- शुक्र है सचिन शतक से चूक गए और हम वर्ल्ड कप जीत सके
अहमदाबाद में शानदार रेकॉर्ड
शुभमन गिल इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 पारियों में 1230 रन बनाए हैं। उनका औसत 72.35 और स्ट्राइक रेट 105.03 का रहा है। अहमदाबाद में भी गिल का रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में उनका टीम में लौटना भारत के लिए बेहद सुखद पहलू होगा।
यह भी पढ़ें : कभी ढाबे वाला कहकर लोग करते थे बेइज्जती, आज करोड़ों का मालिक है ये खिलाड़ी
Published on:
11 Oct 2023 12:48 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
