10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SENA में फुस्स, इंग्लैंड में मात्र 14 का औसत, पिछली 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक, बेहद शर्मनाक है शुभमन गिल रिकॉर्ड

गिल को कप्तानी सौंपना चयनकर्ताओं का साहसी फैसला है, लेकिन उनकी हालिया बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन ना तो रन आए हैं, और ना ही निरंतरता दिखी है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 19, 2025

युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। (photo - IANS)

Shubman Gill, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 20 जून से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है और वह पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

कप्तानी की ज़िम्मेदारी, लेकिन बल्ले से भरोसे की कमी?

गिल को कप्तानी सौंपना चयनकर्ताओं का साहसी फैसला है, लेकिन उनकी हालिया बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन ना तो रन आए हैं, और ना ही निरंतरता दिखी है। गिल टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट में 91 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में एक भी 50+ स्कोर नहीं बना सके हैं।

SENA देशों में बुरा हाल

गिल ने SENA देशों में अब तक खेले गए 12 मैचों में 25.40 की औसत से 559 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। गिल का बेस्ट स्कोर 91 रन है। इंग्लैंड में गिल ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 88 रन बनाए है। इनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जून 2021 में साउथैम्प्टन में खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी शामिल है।

दौरामैचपारियाँरनऔसतअर्धशतकयोगदान (%)
दक्षिण अफ्रीका (2023/24)247418.50012.10%
इंग्लैंड (भारत दौरा)5945250.22214.30%
बांग्लादेश (भारत में)2-164-115.60%
न्यूजीलैंड (भारत में)2414436.00118.30%
ऑस्ट्रेलिया (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी)359318.6009.60%

शुभमन गिल ने 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार पारियों में सिर्फ 74 रन बनाए थे। उस दौरे पर भारत ने कुल 609 रन बनाए थे, जिसमें गिल का योगदान सिर्फ 12.10% रहा। इसके उलट, जब इंग्लैंड की टीम पिछले साल भारत आई थी, तब गिल ने नौ पारियों में 452 रन बनाए थे। पूरी भारतीय टीम ने उस सीरीज में पांच टेस्ट में 3140 रन बनाए थे। इस हिसाब से गिल का योगदान 14.30% रहा।

बांग्लादेश की टीम भी पिछले साल भारत आई थी। उस सीरीज में गिल ने दो टेस्ट में 164 रन बनाए। पूरी टीम ने 1046 रन बनाए थे। ऐसे में गिल का योगदान 15.60% रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल पहला मैच नहीं खेले। उन्होंने बाकी दो टेस्ट की चार पारियों में 144 रन बनाए। इन दोनों टेस्ट में भारत ने कुल 785 रन बनाए थे। यानी गिल का योगदान 18.30% रहा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गिल का प्रदर्शन और भी खराब रहा। उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट खेले और पांच पारियों में 93 रन ही बना पाए। इन तीन मैचों में भारत ने कुल 965 रन बनाए थे, जिसमें गिल का योगदान सिर्फ 9.60% रहा। गिल ने अब तक टेस्ट में 32 मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं।