17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Yashasvi Jaiswal Test Match Fee: शुभमन गिल को एक टेस्ट के लिए मिलेंगे 45 लाख रुपए, लेकिन इन खिलाड़ियों को मिलेंगे 15 लाख

Indian Cricketer Test Match Fee: टेस्ट मैच में ब्लैक कलर के मोजे पहनने पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर 15-20 प्रतिशत तक का मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है।

Shubman Gill Century (Photo-BCCI)
Shubman Gill Century (Photo-BCCI)

Shubman Gill Test Match Fee: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के काले मोजे की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। काला मोजा पहनना गुनाह नहीं है लेकिन टेस्ट मैच में एसा करना करने के लिए मनाही है। लेकिन हेंडिग्ले में शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे तो वह काले रंग के मोजे पहने हुए थे। इंग्लिश मीडिया ने तुंरत इसपर गौर किया और बताया फैंस से पूछा कि किस तरह का जुर्माना लगना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में काले रंग के मोजे या किसी अन्य तरह के चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो उसपर मैच फीस का 15-20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जा सकता है।

शुभमन गिल के मामले पर अब तक आईसीसी का कोई बयान नहीं आया है और न ही बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। हालांकि मैच भी अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि संभावना है कि शुभमन गिल पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया जाए। ऐसे में फैंस को ये जानना जरूरी है कि शुभमन गिल का मैच फीस कितना है और 20 प्रतिशत जुर्माना लगा तो उन्हें कितने का नुकसान होगा।

खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस

भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 15 लाख रुपए देता है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को साल के अंत में एक मैच के लिए 45 लाख रुपए दिए जाते हैं। यानी अगर इस साल भारतीय टीम 5 मैच खेलती है तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे सभी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ 25 लाख रुपए मिलेंगे। BCCI ने ये प्रवधान रखा है कि अगर एक साल में कोई भी खिलाड़ी 75 प्रतिशत से ज्यादा मैच खेलता है तो उसे एक मैच के लिए 45 लाख रुपए मिलेंगे। अब इस साल खेले कुल 6 में से जिस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट खेला, उसे 45 लाख रुपए पर मैच के हिसाब से मिलेंगे। जिन्होंने उससे कम खेला तो उसे 15 लाख प्रति मैच के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने फिर दिखाया पुराना रूप, छक्का जड़कर पूरा किया शतक