
सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप (Photo - Cricket Australia/ X)
सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ को सिडनी में मंगलवार को क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ चीजों की नीलामी में रिकॉर्ड 2.63 करोड़ रुपए में खरीदा गया। नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने कहा कि ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह कैप पहनी थी, जो लगभग 80 साल पुरानी है। यह घरेलू धरती पर उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कैप ब्रैडमैन ने भारतीय दौरे के प्रबंधक पंकज 'पीटर' कुमार गुप्ता को उपहार में दी थी।
घरेलू धरती पर अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ब्रैडमैन ने 178.75 की बेहतरीन औसत से सिर्फ छह पारियों में 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।
नीलामी मात्र 10 मिनट तक चली, लेकिन इस कीमती धरोहर को खरीदने के लिए कलेक्टरों ने जमकर बोली लगाई। जब अंतिम बोली लगी, तो कैप की बोली 390,000 डॉलर यानि करीब 2.14 करोड़ रुपए लगी, नीलामी शुल्क लगने के बाद यह राशि बढ़कर 2.63 करोड़ रुपए हो गई। यह अब तक बेची गई क्रिकेट की सबसे महंगी यादगार वस्तुओं में से एक बन गई।
Published on:
04 Dec 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
