5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs PAK: बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बनें सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज

SL vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और राइट हैंड बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर वह सबसे तेज 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

2 min read
Google source verification
Babar Azam

Babar Azam

SL vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। वह आए दिन विराट कोहली का कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। अभी बीते दिनों ही उन्होंने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। और अब वह श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर सबसे तेज 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है जिन्हें दस हजार रन पूरे करने के लिए 232 पारियां लगी थी।

बाबर ने मात्र इतनी पारियों में किया ये काम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम ने 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए मात्र 228 पारियों का इस्तेमाल किया। बता दें कि इस लिस्ट में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है हमवतन जावेद मियांदाद 248, भारत के सुनील गावस्कर 243 और सौरव गांगुली 253 को बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : दो खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड


बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बाबर आज़म पहले पाकिस्तानी और एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले 11वीं पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर जावेद मियांदाद और तीसरे नंबर पर सैयद अनवर है। बाबर आजम की इस कामयाबी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बधाई दी है।

खबर लिखे जाने तक श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 40 रनों की बढ़त बना ली है और वह 1 विकेट के नुकसान पर 36 रनों पर खेल रही है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दिनेश चंडीमल के 76 रनों की बदौलत 222 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम कप्तान बाबर आजम के 119 रनों की बदौलत मात्र 218 रन पर ही सिमट गई थी।